कोरबा : जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी साली और चाचा ससुर को सर्विस रायफल से गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया.वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया.
बीवी के परिवार से था विवाद
घटना को अंजाम देने वाला जवान टेसराम बिंझवार बताया जा रहा है जो कि CAF की 13वीं बटालियन मड़वारानी में पदस्थ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टेसराम का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था और इसके बाद से उसका पत्नी के परिवार से विवाद चल रहा था.वारदात के बाद आरोपी की पत्नी का सनसनीखेज बयान सामने आया है.पत्नी के बताया की उस दिन मैं खेत में थी तभी वह मुझे मारने आया था.
जब मैं नहीं मिली, तो उसने मेरी छोटी बहन को गोली मार दी. पहले वह एक घर में मुझे ढूंढता रहा जब मैं नहीं मिली तो दूसरे घर जाकर मेरी बहन और चाचा को मार दिया.मृतकों की पहचान मदालसा बिंझवा और राजेश बिंझवार के रूप में हुई है.दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
शुरू हुई हत्याकांड की जांच
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी जवान टेसराम बिंझवार को नेवसा नर्सरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला पूरी तरह पारिवारिक तनाव और विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विस्तृत जांच जारी है.
“मुझे मारने आया था” आरोपी की पत्नी
बहरहाल इस बीच आरोपी जवान की पत्नी ने मीडिया से बातचीत की है.उसने बताया कि आरोपी पति उसे मारने के लिए पहुंचा था लेकिन नहीं मिलने पर उसने चाचा और उसकी बहन को गोली मार दी.हालांकि वह इस दौरान खेत में थी.इस बीच इसने पहले बहन को मारा और फिर चाचा को मार दिया.हम आरोपी के लिए फाँसी चाहते है। जेल से बाहर आने पर वह उसे मार देगा, लिहाजा उसे फाँसी होनी चाहिए.