यूपी के मेरठ में 24 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी में युवक के दो दोस्त भी घायल हुए हैं. पुलिस ने मृतक की पहचान परमजीत उर्फ गुल्ला के रूप में की है, जो हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था. उसके ऊपर मर्डर केस चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मेरठ पुलिस ने बताया कि बुधवार को जिले में हुई गोलीबारी में 24 वर्षीय हत्या के आरोपी की मौत हो गई और उसके दो साथी घायल हो गए. मृतक का नाम परमजीत उर्फ गुल्ला है. वह हाल ही में जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आया था. पुलिस को संदेह है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है.
मामले में एसपी (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गोलीबारी हस्तिनापुर क्षेत्र के लतीफपुर गांव के पास शाम करीब 4.45 बजे हुई. एसपी के मुताबिक, “हत्या के आरोपी परमजीत उर्फ गुल्ला को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परमजीत के दो साथी गोली लगने से घायल हो गए और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.”
उन्होंने कहा- प्रथम दृष्टया यह पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है. इसमें शामिल सभी लोग एक ही ग्राम पंचायत के निवासी हैं. वहीं, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परमजीत उन दोनों के साथ बैठकर शराब पी रहा था, तभी बाइक और कार में सवार कई लोग वहां पहुंचे. उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें परमजीत की मौत हो गई और उसके साथी घायल हो गए.
परमजीत को किशनपुर गांव के तीरथ सिंह की हत्या के मामले में 18 जनवरी, 2024 को जेल भेजा गया था और चार महीने पहले ही उसे जमानत पर रिहा किया गया था. परमजीत की पत्नी पायल ने आरोप लगाया कि गांव के प्रधान दिलदार सिंह गोरे उसके पति से रंजिश रखते थे. उसने दावा किया कि दिलदार सिंह और तीरथ सिंह के पिता प्रभु सिंह परमजीत की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं, उन्होंने मर्डर केस को इस वारदात का कारण बताया.