रीवा: जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शिकायत दर्ज कराने का बदला लेने के लिए छह गुंडों ने एक युवक के भाई को बेरहमी से पीटा. इस हमले में पीड़ित के सिर पर इतनी गंभीर चोटें आईं कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. यह सिलसिला तब शुरू हुआ, जब मोहम्मद असलम ने कुछ समय पहले नमो सिंह, आदर्श सिंह, सत्यम मिश्रा और कार्तिकेय मिश्रा सहित छह लोगों द्वारा की गई मारपीट की शिकायत गढ़ थाने में दर्ज कराई थी.
असलम ने सोचा था कि कानून का सहारा लेने से उसे इंसाफ मिलेगा, लेकिन उसे नहीं पता था कि यह कदम उसके परिवार के लिए एक बुरे सपने की शुरुआत होगी. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात से आग-बबूला होकर आरोपियों ने असलम से बदला लेने की ठान ली. 1 अगस्त की शाम जब असलम का भाई अपनी बाइक से दवा लेने जा रहा था, तभी इन गुंडों ने उसे जामुन के बगीचे के पास घेर लिया.
आरोपियों ने उसे रोका और धमकाते हुए कहा- तुम्हारे भाई ने हमारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवाई है, अब इसका नतीजा भुगतो. इसके बाद उन्होंने असलम के भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्होंने उसे तब तक पीटा जब तक वह लहूलुहान नहीं हो गया. हमले के बाद आरोपी फरार हो गए. इस घटना ने पुलिस और प्रशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.