मुंगेली : कहते हैं जर,जोरू और जमीन के लिए अपराध को अंजाम दिया जाता है.मुंगेली में पैतृक जमीन दो भाईयों के लिए काल बन गई.इस जमीन के बंटवारे को लेकर सात भाईयों के बीच विवाद चल रहा था. लेकिन मंगलवार को दो भाईयों को जमीन के खातिर उन्हीं के सगे भाईयों ने मौत की नींद सुला दिया.
पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बुधवारा का है. यहां तोरण पाटले के 7 बेटों के बीच पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ा कि ये सगे भाई दो गुट में बंट गए. जिसमें पिता तोरण पाटले अपने तीन पुत्र केजू , माखन और रामबली की तरफ था. वहीं दूसरे गुट में चार भाई भागबली , वकील , कौशल और नरेंद्र थे.
25 अगस्त की दोपहर वकील पाटले और भागबली पाटले गिगतरा खार स्थित अपने खेत में काम कर रहे थे. रंजिश की वजह से भागबली , वकील और कौशल पाटले की हत्या के मकसद से खेत से लगे माखन के घर में केजू पाटले , माखन पाटले , रामबली पाटले और पिता तोरण पाटले अपने रिश्तेदारों के साथ हत्या करने की नीयत से छिपे हुए थे.
”दोपहर 2 बजे के लगभग तीनों भाई भागबली , वकील और कौशल और वकील की पत्नी संतोषी जैसे ही खेत से निकलकर रोड में आए. इन पर इन्हीं के पिता और भाईयों ने जानलेवा हमला कर दिया.केजू ने ट्रेक्टर को भाई भागबली, वकील के ऊपर चढ़ा दिया. जिससे भगवती की मौके में ही मौत हो गई. वहीं वकील पाटले ने हॉस्पिटल पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया.”- पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
तीसरे भाई ने किसी तरह भागकर बचाई जान: पुलिस के मुताबिक तीसरे भाई कौशल ने घटनास्थल से भाग कर जान बचाई. किसी तरह घर पहुंचकर कौशल ने पुलिस को मामले की मोबाइल फोन से जानकारी दी. थाना सिटी कोतवाली के सभी पुलिस स्टाफ ने घटनास्थल की घेराबंदी कर 5 आरोपी केजू पाटले , चित्रलेखा , रजनी , मीनाक्षी, माखन के नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया है. वहीं हत्या में इस्तेमाल हथियार लाठी , डंडे और ट्रेक्टर को जब्त किया गया है. पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या , हत्या का प्रयास , घातक हथियार के साथ बलवा , आपराधिक षड़यंत्र का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है. वहीं 4 फरार आरोपियों की तलाश जारी है.