भेलकी में होली की रात खूनी खेल: रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, रीवा रेफर

 

Advertisement

सीधी : जमोड़ी थाना अंतर्गत भेलकी गांव में होली की रात उस समय खौफनाक मोड़ ले ली, जब बाइक से घर लौट रहे दो युवकों पर दर्जन भर लोगों ने मिलकर हमला कर दिया. इस हमले में 20 वर्षीय आकाश यादव पिता स्वर्गीय प्रेमलाल यादव, निवासी नूतन कॉलोनी, गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण किया गया. दरअसल, आकाश के बड़े भाई गुड्डू यादव का पहले से ही बबलू कोल, अमित कोल, और रामजी लाल कोल सहित अन्य लोगों से विवाद चल रहा था. इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपियों ने आकाश को निशाना बना लिया.

 

घटना तब हुई जब आकाश अपने साथी के साथ बाइक से घर लौट रहा था. जैसे ही दोनों भेलकी चौराहे पर पहुंचे, वहां मौजूद आरोपियों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया. दुकान के सामने हुए इस हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.

 

स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और घायल आकाश को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया. आकाश की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया.

 

सूचना मिलते ही जमोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने बबलू कोल, अमित कोल, रामजी लाल कोल सहित अन्य हमलावरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

 

गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisements