जबलपुर : रांझी थाना क्षेत्र स्थित सर्रापीपर नई बस्ती में एक बार फिर पुरानी रंजिश ने खूनी खेल का रूप ले लिया. चार हमलावरों हेमंत तिवारी, अभिषेक फ्रांसिस, मॉर्टिन अन्ना और मनोज तिवारी ने आधी रात को चाकू और तलवार से हमला कर तीन युवकों को लहूलुहान कर दिया.
इनमें गंभीर रूप से घायल सुमित चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल घटना 16 और 17 मई की रात 3 बजे की है, जब मोहल्ले में गाली-गलौज की आवाज सुनकर गुरचरण महोबिया बाहर आए. वहां चारों आरोपी हथियारों के साथ खड़े थे.जातिगत गाली देने के बाद उन्होंने गुरचरण पर हमला किया.
उसे बचाने आए सुमित और शुभम चौधरी पर भी हमला किया गया, जिसमें सुमित को गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया.घायल अवस्था में तीनों युवक थाने पहुंचे, जहां उन्हें रांझी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान सुमित ने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.मृतक और आरोपियों का लंबे समय से विवाद चला आ रहा था.एक सप्ताह पहले भी हत्यारों ने मृतक के घर पर पेट्रोल बम फेके थे, लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.घटना के वक्त परिजन थाने पहुंचे थे, लेकिन स्टाफ न होने का हवाला देकर लौटा दिया गया.
बहरहाल अब पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने समय पर पुलिस कार्रवाई न होने को सुमित की मौत का जिम्मेदार बताया है.
सर्रा पीपल बड़ा पत्थर में रहने वाला सुमित चौधरी प्राइवेट जाॅब करता था.पड़ोस में ही रहने वाले हेमंत तिवारी, अभिषेक और माॅर्टिन अन्ना से उसका पुराना विवाद चल रहा था.पहले भी इनके बीच लड़ाई हुई थी, पर आसपास रहने वालों ने समझाइश देते हुए अलग-अलग कर दिया था.शुक्रवार-शनिवार की रात को सुमित जब घर पर सो रहा था, उसी दौरान हत्यारे हेमंत, अभिषेक, मार्टिन और मनोज मृतक के घर के बाहर पहुंचे और गाली देते हुए घर से बाहर निकलने को कहा.
सुमित जैसे ही घर से बाहर निकला तो आरोपियों ने उसे रस्सी से बांधा और घर से दूर ले गए, इस बीच मृतक का भाई शुभम और चाचा गुरुचरण ने पीछा किया और उसे बचाने की कोशिश की.आरोपियों ने उन पर भी हमला किया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में तीनों को इलाज के लिए रांझी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
रांझी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी हत्या
वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार हैं.रांझी थाने में पदस्थ एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. गुरुचरण की शिकायत पर अभिषेक, हेमंत, मनोज और मार्टिन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.एसआई के मुताबिक अभी आरोपी फरार हैं, एक सप्ताह पहले भी मृतक का आरोपियों से विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत उन लोगों ने थाने में आकर की थी। जिस पर मामला दर्ज किया था.,