नाजायज़ रिश्तों की खूनी सजा, पति बोला- “मेरी बीवी की बाहों में था गैरमर्द”…..तो मार डाला!

उत्तरप्रदेश ।  बहराइच जिले में एक दर्दनाक घटना में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर आपा खो दिया और प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जबकि पत्नी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement1

नाज़ायज़ रिश्ता और हत्या

दरअसल कैसरगंज कोतवाली इलाके के अरई गांव के रहने वाले गुड्डू (38) और हरना गांव के रहने हलीम की पत्नी के बीच लंबे समय से अवैध सबंध थे। रविवार रात गुड्डू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। दोनों आपत्तिजनक हालात में थे। तभी अचानक हलीम भी घर पहुंच गया। जिसके बाद पत्नी को गैरमर्द के साथ देख हलीम ने आपा खो दिया और दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। और गुड्डू की हत्या कर दी जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।

बीवी के साथ ग़ैरमर्द को देख आपा खोया

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर घायल पत्नी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया। हलीम ने बताया कि पत्नी को गैर मर्द के साथ देखकर उसने आपा खो दिया और गुड्डू को जान से मार दिया।

गिरफ्त में हत्यारा, मामले की होगी जांच

पुलिस अधिकारी ने के मुताबिक जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। हालांकि पुलिस ने हलीम को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं फिलहाल इस पूरे हत्याकांड अवैध सबंध की बात सामने आ रही हैं।

Advertisements
Advertisement