पारिवारिक कलह का खूनी अंजाम: बहू-बेटे और बच्चों पर लाठी से जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार

उदयपुर : बावलवाड़ा थाना पुलिस ने एक पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह घटना बीते 17 मई, 2025 की है, जब प्रेमनगर सारोली, बावलवाड़ा निवासी आशा लट्टा ने अपने पति और बच्चों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.

Advertisement1

 

पुलिस के अनुसार, 18 मई, 2025 को आशा लट्टा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 मई को देर रात शादी से घर लौटने पर उन्होंने अपनी सास झमकू देवी को घर के अंदर घायल अवस्था में पाया.पूछने पर सास ने बताया कि राजतिलक ने उनके साथ मारपीट की थी.जब आशा और उनके पति ने राजतिलक से इस बारे में पूछा, तो उसने उन दोनों के साथ भी लाठी से मारपीट की.इसके बाद राजतिलक घर में घुस गया और आशा की बेटी और बेटे के साथ भी लाठी से मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं.

 

इस संबंध में बावलवाड़ा थाने में प्रकरण संख्या 86/2025 धारा 115 (2), 126 (2), 333 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव राजीव राहर के सुपरविजन में बावलवाड़ा थानाधिकारी गणपत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राजतिलक लट्टा पुत्र स्व. बाबूलाल लट्टा निवासी प्रेमनगर सारोली, बावलवाड़ा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाधिकारी गणपत सिंह के अलावा स.उ.नि. कासिम दुल्ला खान, हैड कानि. लक्ष्मणलाल, कानि. राकेश कटारा और कानि. राकेश मीणा शामिल थे.

Advertisements
Advertisement