Vayam Bharat

’25 लाख की लॉटरी का झांसा…’ ठगी का शिकार हुई लड़की ने गंवाई सारी कमाई, सदमे में जहर खाकर की आत्महत्या..

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में साइबर ठगों ने एक युवती को अपना शिकार बनाया. उन्होंने युवती से डेढ़ लाख रुपए की ठगी की. युवती को जब इस बात का पता चला तो वो सदमे में आ गई और उसने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के युवती के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

दरअसल ये मामला सहारनपुर के चिलकाना इलाके से सामने आया है, जहां मोहल्ला हामिद के रहने वाले खुर्शीद की बेटी रानी साइबर ठगों की वजह सदमे में आ गई थी. जानकारी के मुताबिक एक फोन कॉल के जरिए ठग ने रानी को बताया कि उसकी 25 लाख की लॉटरी निकली है. लॉटरी का पैसा पाने के लिए टैक्स के तौर पर उसे डेढ़ लाख रुपए देने पड़ेंगे. रानी ने अपने पिता रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पैसे इकट्ठा करके ठग के बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.

25 लाख का दिया झांसा

रानी के रकम जमा करने के बाद साइबर ठग ने उसके मोबाइल पर 25 लाख रुपए उसके अकाउंट में डिपॉजिट करने की फर्जी रसीद भेज दी. रसीद पाकर रानी बेहद खुश हुई और उसने अपने परिवार वालों को भी बताया कि उसके खाते में 25 लाख जमा हो गए है. अगले दिन जब रानी बैंक पहुंची तो उसे पता चला कि उसके खाते में कोई रकम जमा नहीं हुई. फिर रानी ने ठग के नंबर पर कॉल किया, तो वो स्विच ऑफ था.

जहर खाकर दे दी जान

इसके बाद रानी समझ गई कि उसके साथ ठगी हो गई है. रानी ने ये बात अपने परिजनों को बताई तो उनके पैरों तले से भी जमीन खिसक गई. रानी ने जिन-जिन से पैसे लिए थे. उन्होंने जब अपने पैसे लौटाने के लिए कहा तो वो सदमे में आ गई. इस वजह से रानी ने परेशान होकर जहर खा लिया और जान दे दी. रानी की मौत के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है. परिवार के लोग एक साल से उसकी शादी की तैयारी में जुटे थे. कुछ दिन बाद रानी की शादी होनी थी.

जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के रानी के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जानकारी ली जा रही है. पूरे मामले की जांच की जाएगी. अधिकारियों ने लोगों से भी अपील की है किसी भी तरह की साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें. किसी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल के झांसे में ना आएं.

Advertisements