सतना के उसरहाई टोला गांव में 15 साल के लड़के की कुएं में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। गांव में सड़क नहीं होने के कारण पुलिस 800 मीटर तक कीचड़ भरे रास्ते से पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची। एम्बुलेंस ने तो आने से ही मना कर दिया।
घटना ग्राम पंचायत पुरवा स्थित उसरहाई टोला गांव की है। 15 साल का आशिकी कोल बुधवार दोपहर से लापता था। परिजन खेत से घर लौटे तो वह नहीं मिला। तलाश करने पर आशिकी का मोबाइल कुएं के पास पड़ा मिला। ग्रामीणों ने कुएं में काटा डालकर घुमाया, जिसमें आशिकी का पैर फंस गया और शव पानी के ऊपर आ गया।
ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को कॉल किया। पुलिस कीचड़ में जैसे-तैसे पहुंची और पंचनामा बनाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना जरूरी था। एम्बुलेंस के आने से मना करने पर ग्रामीणों ने शव को चारपाई पर रखा और कंधे पर रखकर निकल पड़े।
बीएमओ बोले- सड़क नहीं है, हम नहीं आ सकते ये घटना नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की विधानसभा रैगांव के अंतर्गत आने वाले गांव की है। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने कहा कि वहां सड़क नहीं है, हम नहीं आ सकते, एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकती। गांव न सड़क से जुड़ा है, न बिजली पहुंची है। एक ही कुएं से गांव का पूरा जीवन चलता है – पीने का पानी, नहाने का पानी, सब कुछ। बरसात में यह गांव टापू बन जाता है।
कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बीएमओ डॉक्टर अशोक द्विवेदी ने इस मामले में बताया कि थाने से एम्बुलेंस के लिए फोन आया था। मैंने पुलिस को 108 वाहन बुलाने के लिए कहा था। जिला अस्पताल छोड़ कहीं भी शव वाहन की सुविधा नहीं है।
गर्भवती महिला की गई थी जान
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल बारिश के दिनों में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी। सड़क न होने के कारण उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी। इस मामले में कोठी थाना पुलिस जांच कर रही है।