BMO बोले- विधायक टोप्पो ने एंबुलेंस ड्राइवर को थप्पड़ मारा:कहा-सस्पेंड किया तो OPD बंद करेंगे; घायलों को एम्बुलेंस नहीं मिलने पर भड़के थे विधायक

सरगुजा जिले के सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो पर एम्बुलेंस ड्राइवर को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। दरअसल, सड़क हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने में देरी होने पर अस्पताल में मौजूद MLA टोप्पो ये देख भड़क गए थे। उन्होंने BMO को सस्पेंड करने की सिफारिश कर दी।

आरोप है कि BMO के साथ विधायक के समर्थकों ने धक्कामुक्की और गाली-गलौज की। BMO ने कहा कि एम्बुलेंस ड्राइवर को विधायक रामकुमार टोप्पो ने बेवजह थप्पड़ जड़ा। BMO ने भी धमकाया है कि यदि सस्पेंड किया तो OPD बंद कर देंगे। हालांकि, विधायक ने मारपीट के आरोपों से इनकार किया है।

मां-बेटी की मौत, युवक को नहीं मिली एम्बुलेंस

मामला सरगुजा जिले के बतौली CHC का है। रविवार (10 अगस्त) की शाम अंबिकापुर सीतापुर आदर्शनगर के रहने वाले विक्की तुरिया (27 साल) अपनी पत्नी लक्ष्मी तुरिया (26 साल) और 2 साल की बेटी बेबी के ससुराल अंबिकापुर, लुचकी से रक्षाबंधन मनाने के बाद बाइक से वापस लौट रहा था।

तभी नेशनल हाईवे-43 पर माझापारा पुलिया के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और 20 मीटर तक घसीट लिया। हादसे के बाद घायलों को तत्काल सीएचसी बतौली पहुंचाया गया, जहां मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया गया।

करीब दो घंटे बाद गंभीर रूप से घायल पड़े विक्की तुरिया को टाटा मैजिक वाहन से अंबिकापुर रेफर किया गया। हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही और काफी देर बाद भी एम्बुलेंस नहीं मिलने की सूचना पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सीएचसी बतौली पहुंचे।

घायल विक्की तुरिया को अंबिकापुर लाने के लिए टाटा मैजिक में चढ़ाया गया था। इसे देखकर विधायक भड़क गए। आरोप है कि विधायक ने जीवन दीप समिति के एम्बुलेंस ड्राइवर मनोज कुमार को थप्पड़ जड़ दिया। ड्राइवर को चौकीदार भेजकर बुलाया गया था। बीएमओ ने कहा कि मनोज कुमार, जीवन दीप समिति का ड्राइवर है और वह ऑन ड्यूटी नहीं था।

BMO ने कहा- सस्पेंड किया तो बंद करेंगे OPD

घटना को लेकर बतौली BMO संतोष सिंह ने कहा कि हॉस्पिटल में ड्यूटी पर डॉक्टर थे, नर्स थे। इलाज किया गया, इसके बावजूद विधायक के समर्थकों ने मेरे साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। साथी स्टाफ के लोगों ने उन्हें घर तक पहुंचाया।

BMO ने कहा कि जेडीएस का ड्राइवर ऑन ड्यूटी नहीं था। वह एम्बुलेंस से ले जाने को तैयार हो गया। उसके साथ विधायक रामकुमार टोप्पो ने बेवजह मारपीट की। विधायक ने सस्पेंड करने की सिफारिश की है। यदि सस्पेंड किया गया तो डॉक्टर OPD बंद कर देंगे।

बयान से मुकरा ड्रायवर

सोमवार (11 अगस्त) को ड्राइवर मनोज कुमार ने बतौली में बयान दिया था कि उन्हें विधायक ने थप्पड़ जड़े थे। वहीं एक अन्य वीडियो ड्राइवर का आज भाजपा नेताओं ने जारी किया है, जिसमें ड्राइवर कह रहा है कि उनसे पहले का बयान दबाव डालकर लिया गया था। विधायक ने मारपीट नहीं की है।

बीजेपी नेताओं ने जारी किया हॉस्पिटल का वीडियो

बतौली CHC में हुए विवाद के बाद भाजपा नेताओं ने घायल के परिजनों का बनाया वीडियो जारी किया है। घायल को टाटा मैजिक से रेफर किया जा रहा था। उस समय हॉस्पिटल में दो एम्बुलेंस सहित तीन गाड़ियां खड़ी थीं। BMO संतोष सिंह भी हॉस्पिटल में नहीं थे। वे विधायक के पहुंचने और विवाद बढ़ने के बाद सामने आए।

विधायक ने कहा-नहीं मारा, अव्यवस्था का प्रतिकार

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने ड्राइवर के साथ मारपीट से इनकार किया है। रामकुमार टोप्पो ने कहा कि वे इलाज में लापरवाही और घायलों को एम्बुलेंस नहीं मिलने की शिकायत मिलने पर हॉस्पिटल पहुंचे थे। हॉस्पिटल में 50-60 समर्थक पहुंच गए थे।

विधायक टोप्पो ने कहा कि लापरवाही पर परिजनों का गुस्सा होना स्वाभाविक है। कार्रवाई के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। भीड़ ने कुछ कमेंट्स जरूर किए हैं। मेरी जानकारी के अनुसार BMO को किसी ने हाथ नहीं लगाया है और न ही किसी ने गाली दी है।

Advertisements