BMW की कार और बाइक हुईं सस्ती, 13.6 लाख तक की बचत का मौका

BMW Group India ने अपने कार और मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो की कीमतों में बड़ी कटौती की है। यह बदलाव नए जीएसटी स्लैब लागू होने के बाद किया गया है और 22 सितंबर 2025 से लागू होगा। कंपनी ने बताया कि कीमतों में अधिकतम 13.6 लाख रुपए तक की कमी की गई है। इस कदम का फायदा ग्राहकों को फेस्टिव सीजन में मिलेगा, साथ ही कंपनी ने एक्सक्लूसिव फाइनेंशियल ऑफ़र्स भी पेश किए हैं।

BMW की कार और मोटरसाइकिल दोनों ही श्रेणियों में कीमतों में कटौती हुई है। कार सेगमेंट में BMW 2 सीरीज़ ग्रान कूप, 3 सीरीज़ लॉन्ग व्हीलबेस, 5 और 7 सीरीज़ सहित कई मॉडल शामिल हैं। वहीं, मिनी कूपर एस और BMW मोटोराड की G 310 RR और C 400 GT मोटरसाइकिलों की कीमतों में भी कमी की गई है।

BMW ने बताया कि फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को डबल लाभ मिलेगा। एक तरफ एक्सक्लूसिव फाइनेंशियल ऑफ़र्स उपलब्ध होंगे और दूसरी तरफ जीएसटी 2.0 के कारण एक्स-शोरूम प्राइस में भारी कटौती का फायदा उठाया जा सकेगा। यह कदम न सिर्फ मौजूदा ग्राहकों के लिए आकर्षक है, बल्कि नए खरीदारों को भी आकर्षित करेगा।

कंपनी का कहना है कि यह निर्णय ग्राहकों के लिए यादगार अनुभव और खरीदारी का उत्साह बढ़ाने वाला साबित होगा। फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी खरीदने की योजना रखने वाले लोग इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

BMW की नई कीमतें मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग हैं। उदाहरण के लिए, BMW 2 सीरीज़ ग्रान कूप 218i M Sport की कीमत 46.90 लाख से घटाकर 45.30 लाख की गई है। BMW 3 सीरीज़ लॉन्ग व्हीलबेस 320Ld M Sport की कीमत 65.30 लाख से घटकर 61.75 लाख हुई है। इसी तरह X5 और X7 मॉडल्स में भी लाखों रुपए की कटौती की गई है।

BMW का यह कदम ग्राहकों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद है और फेस्टिव ऑफ़र्स के साथ उन्हें प्रीमियम अनुभव भी मिलेगा। ऐसे में यह समय नई BMW कार या मोटरसाइकिल खरीदने के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।

Advertisements
Advertisement