इंद्रावती नदी में पलटी नाव, एक लापता, 1 फंसा:लकड़ी की डोंगी से पार कर रहे थे नदी; तेज बहाव के कारण हादसा

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले से होकर बहने वाली इंद्रावती नदी में बुधवार की सुबह एक नाव पलट गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति लापता है वहीं दूसरा चट्टानों के बीच फंसा हुआ है। बाजार से लौटते वक्त हादसा हुआ है। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।

ग्रामीण बारसूर के पास स्थित मंगनार के रहने वाले हैं। जो नाव के सहारे बोधघाट बाजार गए हुए थे। लौटते वक्त इंद्रावती और गुडरा नदी के संगम में तेज बहाव के चलते इनकी नाव पलट गई। नाव में कितने लोग सवार थे ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम को खबर कर दी गई है।

मजबूरी में पार करते है नदी

बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम भी मौके के लिए निकली हुई है। वहीं बारिश के दिनों के इंद्रावती नदी पूरी तरह से उफान पर है। ऐसे में नदी पार करने की मनाही रहती है। लेकिन रोज की जरूरतों को पूरा करने भी ग्रामीणों की मजबूरी होती है।

Advertisements
Advertisement