Vayam Bharat

धसान नदी के रेलवे पुल पर मिले युवक युवती के शव, चलती ट्रेन से कूदने की आशंका

छतरपुर :  हरपालपुर थाना क्षेत्र के चपरन गांव में एक रेलवे पुल पर प्रेमी जोड़े के शव मिले . चलती चंबल एक्सप्रेस ट्रेन से कूद कर आत्महत्या की आशंका जताई गई है. युवक उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है और युवती की जानकारी जुटाने में पुलिस जुट गई है.

Advertisement

शनिवार सुबह 11 बजे लगभग चंबल एक्सप्रेस ट्रेन जो ग्वालियर से चलकर हावड़ा जा रही थी. ट्रैन के रेल्वे पुल से गुजरने के पश्चात धसान नदी पुल पर रेलवे कर्मचारी चाबी मैन जब पुल पर पहुँचा तो एक युवक की लाश पुल के पिलर में फंसी थी तो पुल के दूसरे ओर एक युवती की लाश धसान नदी में तैर रही रही थी. युवती की मौत पानी से डूबने से होने की आशंका जताई जा रही वही युवक के ट्रैन से गिरने लोहे के पिलर से टकराने से मौत होने सम्भवना जताई जा रही है.

हरपालपुर टीआई पुष्पक शर्मा ने बताया कि मृतक युवक का नाम संजीव अहिरवार (२२) पिता परशुराम अहिरवार जो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के झाँकरी गांव का रहने वाला है. मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई.

मृतक युवती का पता नहीं लग सका है. मामला प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने जैसा लग रहा है. लेकिन थाना पुलिस भी प्रेम प्रसंग की पुष्टि नहीं कर रही है. क्यों मौके से न कोई सुसाइड नोट मिला न मृतक जोड़े के पास मोबाइल मिला हैं सिर्फ युवक के के पर्स में आधार कार्ड ,पैन कार्ड मिलने पर उस की पहचान हो सकी है.

फिलहाल थाना पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. मृतकों के शवों को नदी से निकालकर नौगांव मर्चुरी लाया गया है. जहाँ आज दोनों शवों का पीएम किया गया है. पुलिस का यह भी कहना है की मामला सुसाइड का ही है, फिलहाल ऐसा नहीं कह सकते हैं. हर एंगल से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

बता दें घटना बीते रोज सुबह 11:00 बजे की बताई गई लेकिन जिस जगह यहां हादसा हुआ वहां पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा संबंधी निर्धारण न होने की वजह से यूपी और एमपी पुलिस कशमकस मे रही,राजस्व टीम के द्वारा सीमा का निर्धारण होने पर कई घंटे बाद शवों को निकाला गया और आगामी प्रक्रिया प्रारंभ हुई.

मृतक युवक के पिता परशराम जो एक मजदूर है उसने बताया कि उसका एक ही पुत्र था जो बीए में पढ़ाई कर रहा था . उस के किसी से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी से इंकार किया.

Advertisements