सुपौल में 36 घंटे बाद चार महिलाओं का मिला शव, चीख-पुकार से दहल उठा इलाका

सुपौल: नाव हादसे में लापता चारों महिलाओं के शव 36 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को बरामद किया. जैसे ही शव नदी से निकाला गया स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर शवों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की देर शाम त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़िया पंचायत के बेलापट्टी वार्ड 1 स्थित मिरचैया नदी में हुआ था, जिसमे नाविक सहित दर्जनों लोग डूब गए थे. घटना बाद आठ महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया जबकि उसी समय एक महिला की मौत हो गई थी. इस घटना में चार महिलाएं नदी में लापता हो गई थीं. रेस्क्यू आपरेशन में एनडीआरएफ की टीम लगातार जुटी रही और आखिरकार कड़ी मशक्कत के 36 घंटे के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया. शवों के मिलने की सूचना के साथ ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

इस दौरान एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ विभाष कुमार समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मुस्तैद दिखे. घटनास्थल पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की तैनाती की गई थी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बरामद किए गए चारों महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस नाव दुर्घटना में पांच महिलाओं की डूबकर मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह ने थाने में आवेदन देकर अवैध रूप से नाव चलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

अंचलाधिकारी के अनुसार घटना की जांच में यह बात सामने आई है कि बेलापट्टी क्षेत्र में कोई भी सरकारी निबंधित नाव संचालित नहीं हो रही थी. जो नाव हादसे का शिकार हुई, वह ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से चलाई जा रही थी, और इसकी कोई सूचना अंचल कार्यालय को नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से नाव चलाना ही इस दुखद हादसे का कारण बना. इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने नाविकों की पहचान करने में जुटी हुई है.

.

Advertisements
Advertisement