नेपाल में एक बस दुर्घटना में 27 भारतीय नागरिकों के मारे जाने के बाद भारतीय वायुसेना का विमान 25 शवों को लेकर भारत लौट आया है. वायु सेना का एक सैन्य परिवहन विमान शनिवार को नेपाल के भरतपुर से 25 भारतीय तीर्थयात्रियों के शवों को महाराष्ट्र के जलगांव लेकर पहुंचा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
काठमांडू से करीब 115 किलोमीटर दूर नेपाल के तनाहुन जिले में शुक्रवार को एक दुखद बस दुर्घटना में भारतीय तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में सत्ताइस भारतीयों की मौत हो गई थी जिसके बाद दो मृतकों के शवों को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लाया गया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, IAF ने एक पोस्ट में कहा, ‘जरूरी मानवीय सहायता की अपील पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वायु सेना ने नेपाल में एक सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले 25 भारतीय नागरिकों के शवों को एयरलिफ्ट करने के लिए एक C-130J विमान को वहां भेजा था.
#WATCH | Maharashtra: The mortal remains of 25 Indian pilgrims killed in a road accident in Nepal, brought to Jalgaon. pic.twitter.com/DLGxsHgskR
— ANI (@ANI) August 24, 2024
बयान में आगे कहा गया कि ‘शवों को भरतपुर (नेपाल) से जलगांव (महाराष्ट्र) ले जाया गया. वायु सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है.’
बता दें कि हादसे में मारे गए सभी भारतीय तीर्थयात्री 10 दिनों के दौरे पर नेपाल में थे. इस सड़क दुर्घटना में 16 अन्य लोग भी घायल हो गए. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, जिस बस में तीर्थयात्री यात्रा कर रहे थे वह एक हाइवे से अनियंत्रित होकर तनाहुन जिले के अबू खैरेनी में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई थी जिसमें 27 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी.