Left Banner
Right Banner

मैहर सिविल अस्पताल के पीछे तालाब में मिला शवः 10 दिन से लापता था मरीज, शौच के बहाने बाहर निकला, वापस नहीं लौटा

मैहर : सिविल अस्पताल के पीछे तालाब में मिला शवः 10 दिन से लापता था मरीज, शौच के बहाने बाहर निकला, वापस नहीं लौटा था मैहर सिविल अस्पताल से 22 सितंबर को लापता हुए एक भर्ती मरीज का शव 10 दिन बाद अस्पताल की बाउंड्री के पीछे एक तालाब में मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला मैहर जिले के मैहर सिविल अस्पताल का है.तोषण सिंह (उम्र 47 वर्ष) को इलाज के लिए परिजनों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था.22 सितंबर को उनका छोटा भाई दवा लेने के लिए अस्पताल से बाहर गया और एक रिश्तेदार को उनकी देखभाल के लिए छोड़ गया.

इसी दौरान मरीज तोषण सिंह ने शौच के लिए जाने की बात कही और वहां से चले गए. कई घंटों तक जब वह वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। रिश्तेदारों के यहां पता लगाने के बाद भी जब कोई सूचना नहीं मिली तो 23 सितंबर को परिजनों ने मैहर थाना कोतवाली में उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।सफाई कर्मियों ने देखा शव

बुधवार की सुबह मैहर सिविल अस्पताल के सफाई कर्मियों ने अस्पताल की बाउंड्री के पीछे मैहर थाना की खाली पड़ी जमीन में भरे पानी में एक व्यक्ति का शव देखा.सूचना मिलते ही मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.

शव की पहचान गुमशुदा तोषण सिंह के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि तोषण सिंह विक्षिप्त थे.25 वर्ष पहले उनका तलाक भी हो गया था.पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उनकी मौत कैसे हुई और वह अस्पताल के पीछे तालाब तक कैसे पहुंचे.

Advertisements
Advertisement