अमेठी : लखनऊ–सुल्तानपुर रेल ट्रैक पर बड़ागांव के पास आज सुबह मोहब्बतपुर के रहने वाले 28 वर्षीय गांव अल्ताब का शव मिलने से हड़कंप मच गया.घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है. घटना के बाद करीब दो घंटे तक रेल यातायात ट्रैक पर बाधित रहा. परिजनों का मौखिक आरोप है कि हत्या कर शव फेंका गया.
शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मामले की पड़ताल शुरू कर दी. घटना के कारण करीब दो घंटे तक ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा.
मृतक के भाई कलाम के अनुसार, अल्ताब अहमदाबाद में रहकर काम करता था और एक माह पहले घर लौटा था. उसकी शादी बाजारशुकुल के मिर्जापुर निवासी इसहाक की पुत्री तहसीन बानो से हुई थी,जिनसे तीन बेटियां हैं. कलाम ने बताया कि भाभी का एक व्यक्ति से संबंध था,जिसकी शिकायत थाने में दी गई थी.
आरोप है कि पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर अल्ताब को ससुराल बुलाकर पिटाई की और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. बाद में विदाई का दावा न्यायालय में किया गया था. परिजनों का कहना है कि इन घटनाओं के बाद अल्ताब मानसिक दबाव में था और परिवार से अलग रह रहा था. पिछले सप्ताह से घर में अक्सर ताला लगा रहता था.
मंगलवार को वह आया था कि नहीं स्पष्ट जानकारी नहीं है. बुधवार सुबह गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने की सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे. पैंट की जेब में मिले पर्स और आधार कार्ड से पहचान की गई. कलाम ने बताया कि घटना की सूचना पहले थाने में दी थी,कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र भेजा था.
जगदीशपुर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. मौखिक तौर पर लगाए आरोपों की जांच हो रही है. प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है. यदि कोई तहरीर मिलती है या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई तथ्य प्रकाश में आता है तो कार्रवाई की जाएगी.
दो घंटे बाधित रहा अप ट्रैक
निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर विकास पासवान ने बताया कि बुधवार सुबह 4.48 बजे एनएमजी पार्सल दिल्ली कैंट अप ट्रेन के लोको पायलट अजय कुमार वर्मा ने हादसे की सूचना दी. गेटमैन वींरेंद्र के अनुसार,4.34 बजे पार्सल ट्रेन के लिए गेट बंद किया गया था. इसके बाद 6.01 बजे हावड़ा–हरिद्वार ट्रेन गेट पर खड़ी हुई, जिसे 6.11 बजे पार कराया गया. अप दिशा में ही 6.35 बजे एमपीएसएस मालगाड़ी आई,जो दस मिनट बाद रवाना हुई.