मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के एक राहत शिविर में शुक्रवार को नौ वर्षीय एक बच्ची मृत पाई गई. अधिकारियों ने बताया कि बच्ची शाम से लापता थी, जिसके बाद उसके परिजन उसे ढूंढने लगे. उन्होंने बताया कि बच्ची का शव रात में राहत शिविर परिसर में मिला, जिसके बाद प्रशासन को जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि शव पर चोट के कई निशान पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
घटना की निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं अज्ञात अपराधियों द्वारा बच्ची की जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करता हूं.
Advertisements