पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन से मिला महिला का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

बिहार की राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल भवन में पाइप के अंदर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. महिला की उम्र करीब 35-40 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

नहीं हो पाई महिला की पहचान

पटना एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन नए टर्मिनल में वर्षा जल निकासी पाइप के अंदर से महिला का यह क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि महिला की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच मानी जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

 

Advertisements