Left Banner
Right Banner

शादी समारोह से गायब हुए बच्चे की मिली लाश:अनूपपुर में 4 दिन बाद आंगनवाड़ी के पास मिला क्षत विक्षत शव, हत्या की आशंका

अनूपपुर जिले में पांच दिन पहले शादी समारोह से गायब हुआ ग्राम तुलरा निवासी 5 वर्षीय अनुराग कोल का शव हनुमान दफाई आंगनवाड़ी के पास बरामद हुआ है।

अनुराग 8 मई को अपनी मां के साथ भालूमाड़ा में एक रिश्तेदार की शादी में आया था। रात 11 से 12 बजे के बीच वह अचानक गायब हो गया। परिजनों ने भालूमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

टीआई बोले- शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया है कि शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस कारण शरीर पर चोट के निशान स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

 

 

Advertisements
Advertisement