बिलासपुर में हैदराबाद के एग्रो कंपनी के मैनेजर की लाश एक होटल के स्विमिंग पूल में मिली है। मृतक कंपनी के काम के सिलसिले में टूर पर छत्तीसगढ़ आया था। यहां बिलासपुर में एक होटल में ठहरा हुआ था। वहीं आज उसकी लाश स्विमिंग पूल में तैरते हुए मिली। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने नहाते समय डूबने से मौत की आंशका जताई है। तोरवा थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
कर्मचारियों ने जब स्वीमिंग पुल में उतरा तो..
पुलिस ने मृतक की पहचान हैदराबाद निवासी मोहम्मद फारूख के रूप में की है। मृतक एग्रो कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में मैनेजर थे। बताया गया कि क्लाइंट विजिट के सिलसिले में वह 24 अप्रैल को बिलासपुर पहुंचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह अपने रूम नंबर 211 में चेक इन करने के बाद नहाने के लिए होटल परिसर में बने स्वीमिंग पुल गया। नहाने के दौरान वह काफी देर तक पानी में रहा। जब कर्मचारियों ने स्वीमिंग पुल में जाकर देखा तो उसकी मौत हो गई थी।
होटल कर्मचारी ने इसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने नहाते समय डूबने से मौत की वजह बताई है। फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल समेत अन्य दस्तावेजों की जांच कर मौत की वजह तलाश रही है।