तीन दिन से लापता मासूम का शव नहर में मिला, तीज पर मां के साथ आया था मामा घर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन दिन से लापता मासूम बच्चे का शव नहर से बरामद हुआ। रायपुर निवासी अर्पित नाम का यह बच्चा अपनी मां के साथ तीज त्योहार पर मामा के घर पांडुका आया था। खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया और परिवार खोजबीन करता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को अर्पित अपनी मां के साथ पांडुका पहुंचा था। त्योहार वाले दिन वह घर के पास खेल रहा था और अचानक गायब हो गया। घर से कुछ ही दूरी पर नहर बह रही है, इसलिए आशंका जताई गई कि वह खेलते-खेलते वहां चला गया होगा। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े के मुताबिक, पुलिस और जिला बल की रेस्क्यू टीम ने बुधवार से तलाशी अभियान शुरू किया। करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद 700 मीटर दूर नहर से अर्पित का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि अर्पित चंचल और खेलकूद में आगे था। अचानक इस तरह लापता होना और नहर से शव मिलना पूरे परिवार और गांव के लिए बड़ा सदमा है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला हादसे का माना जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। इस घटना ने तीज जैसे खुशी के मौके को मातम में बदल दिया। परिजनों और रिश्तेदारों ने प्रशासन से नहर किनारे सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Advertisements
Advertisement