अमेठी में लापता मासूम का कुएं में मिला शव, इलाके में सनसनी

अमेठी: जिले के कोतवाली अमेठी क्षेत्र के ककवा बाजार में प्रीतिभोज कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए चार वर्षीय मासूम का शव सोमवार को गांव के ही एक कुएं से बरामद किया गया, मासूम के शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अरखा गांव निवासी दीपक अग्रहरि अपने परिवार के साथ अमेठी में अपने रिश्तेदार राजाराम अग्रहरि के यहां आयोजित प्रीतिभोज में शामिल होने आए थे. रविवार शाम करीब 5:30 बजे उनका चार वर्षीय बेटा प्रिंस कार्यक्रम स्थल से अचानक गायब हो गया था। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी.

सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, संदिग्धों से पूछताछ भी हुई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया.सोमवार को गांव के एक कुएं में तलाशी के दौरान मासूम का शव मिला. शव मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. मासूम की मां प्रीति बेसुध हो गईं और पिता दीपक फूट-फूटकर रो पड़े.

Advertisements