दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है. लापता छात्र का शव मिलने से मृतकों का आंकड़ा बढ़ा है. NDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा. दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.
दिल्ली में हाल ही में हुई बारिश के बाद कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया था. बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से तीन छात्राओं की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बेसमेंट में भरे पानी को पंपों की मदद से निकाला जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को शाम 7 बजे के आसपास कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों के फंसने की खबर मिली थी. शुरुआत में बेसमेंट में पानी भरने से दो छात्राओं की मौत की खबर थी जबकि एक लापता बताया जा रहा था. इस घटना से गुस्साए छात्र MCD के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
#WATCH | Old Rajender Nagar Incident | Delhi: Rescue and search operations continue at Delhi's Old Rajender Nagar where three students lost their lives after the basement of a coaching institution was filled with water. pic.twitter.com/fhyaYWwbiG
— ANI (@ANI) July 27, 2024
दिल्ली दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि हमें शाम 7.15 मिट पर घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग के पांच विभागों को मौके पर भेजा गया. हम पंप लगाकर पानी निकाल रहे हैं. हमने दो छात्राओं के शव बरामद किए. पानी में कुल तीन छात्रों के फंसने की खबर थी जिनमें से दो के शव बरामद किए गए हैं. हम तीसरे छात्र की भी तलाश कर रहे हैं. घटना के समय बेसमेंट में 30 छात्र थे जिनमे से तीन छात्र पानी में फंस गए थे.
खबर से जुड़े लाइव अपडेट्स पढ़ें:-
– पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
– ओल्ड राजेंद्र नगर के डीसीपी एम. हर्षवर्द्धन ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. पानी को पंपों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. अभी भी बेसमेंट में लगभग सात फीट पानी है.
– आईएएस संस्थान के बेसमेंट से गोताखोरों को लापता छात्र का शव मिला. इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 हो गया.
– गोताखोरों की मदद से लापता छात्र को ढूंढा जा रहा है.
– दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने हादसे पर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है.
– मौके पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पहुंचकर हादसे पर दुख जताया है और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
– बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी से पानी निकालने में 2 घंटे का समय लगेगा.
– दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने बताया कि एक नाला/सीवर फटने से बेसमेंट में अचानक बाढ़ आ गई. पूरे मामले में अगर किसी एमसीडी अधिकारी की गलती पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.