Vayam Bharat

गंगा में डूबे UP के डिप्टी डायरेक्टर का शव बरामद, 9 दिनों से तलाश रही थी NDRF टीम

कानपुर में उत्तर प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर की गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबकर मौत हो गई थी. पिछले 9 दिनों से उनकी बॉडी की तलाश की जा रही थी. वहीं, सोमवार की सुबह गोताखोरों की टीम ने उनका शव बरामद कर लिया. शव की बरामदगी गंगा बैराज से हुई है.

Advertisement

गंगा बैराज से बरामद शव हेल्थ डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए नवाबगंज थाने में भेज दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही शव को गांव लाया जाएगा. इसके बाद अंतिम संस्कार नानामऊ घाट पर किया जाएगा.

दोस्तों के पास 10 हजार नहीं होने के चलते डूब गए थे डिप्टी डायरेक्टर

डिप्टी डायरेक्टर अपने दोस्तों के साथ कानपुर में गंगा में नहाने गए थे. इस दौरान नहाते समय का फोटो लेने के चक्कर में वो डूबने लगे. उनके दोस्तों ने वहां मौजूद गोताखोरों से मदद मांगी. लेकिन गोताखोरों ने कहा कि पहले 10 हजार रुपये दो. हालांकि, उनके दोस्तों के पास 10 हजार रुपये कैश नहीं था. जिसके बाद गोताखोरों ने बगल स्थित दुकान पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा. वहीं, जब तक दोस्त पैसा ट्रांसफर करते, तब तक डिप्टी डायरेक्टर डूब गए थे.

पिछले 9 दिनों से उनकी तलाश की जा रही थी. घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद परिवार वालों ने भी बॉडी मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी. इसके अलावा रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों को भी डिप्टी डायरेक्टर की बॉडी मिलने की उम्मीद नहीं थी.

डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी हैं जज

कानपुर के नाना मऊ घाट पर डूबे यूपी के स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य आदित्य वर्धन सिंह की पत्नी शैलजा मिश्रा महाराष्ट्र में जज हैं. जबकि उनके चचेरे भाई अनुपम सिंह बिहार में सीनियर आईएएस हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिव हैं. आदित्य की बहन विदेश में हैं, उनके माता-पिता भी बहन के साथ ही रहते हैं. डिप्टी डायरेक्टर के डबूने की खबर पर परिवार के सभी सदस्य घर पहुंचे हैं.

Advertisements