Vayam Bharat

15 जनवरी के बाद होंगे निकाय-पंचायत चुनाव:साव बोले- अलग-अलग चरणों में होगा मतदान

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद होंगे। निकाय चुनाव की वोटिंग एक साथ नहीं होगी लेकिन निकाय और पंचायत चुनाव के कार्यक्रम एक साथ घोषित किए जाएंगे. दोनों चुनाव को लेकर एक साथ आचार संहिता लगेगी। अलग-अलग चरणों में वोटिंग होगी और 30 से 35 दिन के भीतर पूरी प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी.

Advertisement

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने यह जानकारी दी है. बुधवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि दोनों चुनाव एक साथ घोषित होंगे. आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. आरक्षण की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग कार्यक्रम घोषित करेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान अलग-अलग चरणों में होंगे.

आचार संहिता 15 के बाद

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद ही होंगे. क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा. इसके बाद ही निकाय और पंचायत चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग इसके बाद कभी भी तारीखों का ऐलान करेगा. ये ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी.

चुनाव समय पर ही होंगे- मंत्री जायसवाल

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- चुनाव समय पर ही होंगे और दोनों चुनाव जल्द कराने की मंशा है. निकाय और पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया हो चुकी है. 15 तारीख तक मतदाता सूची का प्रकाशन भी होना है, तो सरकार पूरी तरह से गंभीर है, जल्द ही चुनाव होंगे. चुनाव एक साथ होंगे या नहीं पूछे जाने पर उन्होंने कहा दोनों चुनाव एक साथ होंगे.

5 साल देश चुनाव ही चुनाव में रहता है- किरणदेव

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा कि, प्रदेश में हम त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. दोनों चुनाव एक साथ होंगे, वरना 5 साल तो चुनाव-चुनाव में ही निकल जाता है, फिर जनता की मंशा के मुताबिक और छत्तीसगढ़ या कोई भी प्रांत हो उसके विकास के काम नहीं हो पाते.

कांग्रेस ने कहा- रिकॉर्ड तोड़ देंगे

कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया कि कांग्रेस इन निकाय चुनावों में न सिर्फ अपनी पिछली जीत दोहराएगी, अबकी बार और अधिक निकाय में कांग्रेस के प्रत्याशी जीत कर आएंगे. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अधिकांश नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में जीत हासिल की थी.

Advertisements