Vayam Bharat

प्‍लेन क्रैश मामले में क्रिमिनल फ्रॉड का गुनाह कबूलेगी Boeing, भरेगी $243.6 मिलियन जुर्माना; 2018-19 में मारे गए थे 346 लोग

बोइंग मैक्‍स विमानों की 2 जानलेवा दुर्घटनाओं को लेकर क्रिमिनल फ्रॉड की साजिश के आरोप में अमेरिकी न्‍याय विभाग (Department of Justice) ने कंपनी को दोषी करार दिया है. दोषी होने की दलील पर बोइंग ने भी सहमति जताई है. अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि बोइंग इन दुर्घटनाओं से जुड़े आपराधिक धोखाधड़ी के आरोप स्वीकार करेगी.

Advertisement

साल 2018 और 2019 में 2 जानलेवा दुर्घटनाओं में 346 पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स के मारे गए थे. 737 मैक्स विमानों से जुड़ी दोनों दुर्घटनाएं लगभग एक जैसी थीं, जिसके बाद से कंपनी अपने सुरक्षा रिकॉर्ड को लेकर सवालों के घेरे में है. इस वजह से विमान को करीब एक साल तक ग्‍लोबली ग्राउंडेड रहना पड़ा था.
ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी न्‍याय विभाग (DoJ) ने पाया कि बोइंग ने दुर्घटनाओं के बाद कंपनी को सुधारने के लिए किए गए डील का उल्लंघन किया है. प्‍लेन मेकर कंपनी ने 243.6 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरने पर सहमति जताई है.

अमेरिकी DoJ के साथ समझौता

बोइंग ने बताया कि उसने अमेरिकी न्याय विभाग के साथ ‘एक समझौता’ कर लिया है. सरकार के अभियोजक की ओर से बोइंग को विकल्‍प दिया गया था कि वो अपना गुनाह कबूले या आपराधिक साजिश के मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे. इस तरह से बोइंग ने एक डील के तहत अपना कसूर कबुलने पर सहमति जताई.

पीड़ित परिवार फैसले से संतुष्‍ट नहीं

अमेरिकी न्‍याय विभाग के इस फैसले से पीड़ित परिवार संतुष्‍ट नहीं हैं. करीब पांच साल पहले प्‍लेन क्रैश में मारे गए लोगों के परिवारों ने इसे एक ‘स्‍वीटहार्ट डील’ बताते हुए इसकी आलोचना की है. उनका कहना है कि इससे बोइंग को मौतों की पूरी जिम्मेदारी से बचने की अनुमति मिल जाएगी.

Advertisements