दमोह : जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बांदकपुर धाम में इस वर्ष की कांवड़ यात्रा धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई.यह यात्रा धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और भक्ति का प्रतीक बनकर जिले भर में चर्चा का विषय रही.हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर बांदकपुर पहुंचे और भगवान जलाराम महादेव का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया.
इस ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा में मध्यप्रदेश सरकार के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी विशेष रूप से शामिल हुए.मंत्री श्री लोधी ने यात्रा में भाग लेकर न केवल श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया, बल्कि स्वयं भी कांवड़ उठाकर पैदल यात्रा की.यात्रा में उनकी भागीदारी को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला.
बांदकपुर मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर श्री लोधी ने विधिवत पूजा-अर्चना की और भगवान शिव से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी सनातन परंपरा का हिस्सा है, जो युवाओं में भक्ति, अनुशासन और सामूहिकता की भावना का संचार करती है.
कांवड़ यात्रा के आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर परिषद और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विशेष योगदान दिया। सुरक्षा, सफाई, स्वास्थ्य और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह स्वागत द्वार, भंडारे और चिकित्सा शिविर लगाए गए थे.
श्रद्धालुओं ने ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ पूरे मार्ग को भक्ति रस से सराबोर कर दिया.महिलाओं और युवाओं की भी बड़ी संख्या में सहभागिता रही। यात्रा के दौरान डीजे, ढोल-नगाड़े और भजन-कीर्तन से वातावरण पूरी तरह धार्मिक बना रहा.
मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि यह यात्रा समाज को जोड़ने और धार्मिक मूल्यों को सशक्त करने का कार्य करती है.उन्होंने बांदकपुर के विकास के लिए भी शासन स्तर पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय संतों और हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही.कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद बांदकपुर मंदिर परिसर में महाआरती और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
इस तरह एक भव्य, शांतिपूर्ण और भक्तिमय वातावरण में बांदकपुर की कांवड़ यात्रा सम्पन्न हुई, जो आने वाले वर्षों में और भी भव्य स्वरूप लेती रहेगी.