Left Banner
Right Banner

कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो पलटी, 8 घायल – तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

मऊगंज : प्रयागराज से कुंभ यात्रा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो वाहन (एमपी 53 टीए 1046) बुधवार को मऊगंज जिले के पिपराही पहाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अनियंत्रित होकर पलटी इस बोलेरो में सवार आठ यात्री घायल हो गए. घटना शम करीब 5 बजे की है, जब यह वाहन सीधी जिले के ग्राम बारी, थाना बहरी की ओर जा रहा था.

हादसे की सूचना मिलते ही मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, एसपी रसना ठाकुर सहित प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया, जिला सीधी पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पहाड़ी क्षेत्र में वाहन की रफ्तार अधिक थी, जिससे चालक ने संतुलन खो दिया और बोलेरो पलट गई. घायलों में कुछ को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ को गंभीर चोटें भी लगी हैं। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर है.

इस हादसे के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में वाहनों की गति सीमा नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बोलेरो चालक से भी पूछताछ की जा रही है. इस दुर्घटना के बाद प्रशासन लोगों से यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.

Advertisements
Advertisement