राजस्थान के नागौर में बीकानेर रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर (Bolero) अनियंत्रित होकर 8 बार पलटी, लेकिन चमत्कारिक रूप से किसी सवार को खरोंच तक नहीं आई. हादसा होंडा एजेंसी के पास हुआ, जहां गाड़ी गेट से टकराकर रुकी. सवार 5 लोग सुरक्षित बाहर निकलकर एजेंसी पहुंचे और चाय मांगी. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह पूरा हादसा शुक्रवार सुबह हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, बोलेरो कैंपर नागौर से बीकानेर जा रही थी. इस दौरान होंडा एजेंसी से ठीक पहले यह बोलेरो कैंपर बेकाबू हो गई और पलटने लगी. पलटते समय गाड़ी नागौर में होंडा एजेंसी के गेट पर पलट गई, जिससे गेट टूट गया.
कैंपर आठवीं बार गेट पर पलटी और रुकी. इस दौरान एक यात्री कूद गया. इस हादसे में कैंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे में अंदर मौजूद लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद बहुत कम थी. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह वाकई चमत्कार था. होंडा एजेंसी के गेट पर पलटी कैंपर में एक यात्री पहले ही कूद गया था.
सुरक्षित बाहर निकलकर एजेंसी पहुंचे और चाय मांगी
सबसे पहले वह उठकर एजेंसी की ओर बढ़ा. इसके बाद चार और लोगों ने एक-एक करके बोलेरो कैंपर को बाहर निकाला. एजेंसी में काम करने वाले सचिन ओझा ने बताया कि किसी को चोट नहीं आई और अंदर आते ही उसने चाय मांगी. वहीं, लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार कैंपर के आठ बार पलटने के बावजूद किसी को खरोंच तक नहीं आई.