Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ की अदिति का बॉलीवुड डेब्यू:फिल्म ‘हमारे बारह’ में लीड रोल में दिखेंगी; कहा- विवाद की वजह से मिली धमकियां

इन दिनों बॉलीवुड मूवी “हमारे बारह” काफी चर्चा में बनी हुई है. काफी विवादों में रहने के बाद भी हाईकोर्ट ने इस मूवी को रिलीज करने की अनुमति दे दी है. सबसे बड़ी बात इस मूवी के लीड रोल में छत्तीसगढ़ की बेटी अदिति भटपहरी दिखेंगी. यह फिल्म अदिति के करियर की पहली मूवी है. उन्होंने कहा कि फिल्म की वजह से उन्हें धमकियां भी मिलीं.

Advertisement

अदिति ने अपने बॉलीवुड करियर को लेकर भास्कर से खास बातचीत की. अदिति छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली हैं. उनके पापा विजय कुमार भटपहरी इंजीनियर हैं और मां उमा भटपहरी हाउस वाइफ हैं.

अदिति बताती हैं कि वो बचपन से ही एक बड़ी एक्टर बनना चाहती थी, लेकिन एक मध्यम वर्गीय परिवार से होने के चलते उन्हें वो माहौल नहीं मिला. पापा इंजीनियर हैं, तो अदिति ने भी इंजीनियर बनने के लिए एनआईटी रायपुर से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक कर लिया.

लॉकडाउन से बदल गई अदिति की जिंदगी

बीटेक करने के बाद बेटी ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. पिता का सपोर्ट मिला तो वो तैयारी के लिए 2020 में दिल्ली चली गईंव. हां दो साल कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा और उसने अदिति की पूरी जिंदगी ही बदल दी. अदिति ने अपने सपने के बारे में छोटे भाई आदित्य और अभिनव को बताया.

उन्होंने अपनी बड़ी बहन को पूरा सपोर्ट किया. दोनों भाइयों ने माता पिता को मनाया. इसके बाद अदिति माया नगरी मुंबई पहुंची और लगभग 1 साल के स्ट्रगल के बाद उन्हें “हमारे बारह” मूवी में अन्नू कपूर जैसे बड़े एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला.

सामाजिक कुरीति पर बनी है फिल्म ‘हमारे बारह’

अदिति ने बताया यह फिल्म छोटे परिवार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बनी है. फिल्म एक मुस्लिम फैमिली को लेकर बनाई गई है, जो फैमिली प्लानिंग जैसी चीजों से दूर है. उनके पिता के 11 बच्चे हैं. इसके बाद भी वो 12 बच्चा लेने की चाहत रखते हैं. फिल्म में अदिति ने घर की बड़ी बेटी अल्फिया का रोल अदा किया है. अन्नू कपूर ने उनके अब्बा का रोल अदा किया है.

12वां बच्चा लेने को लेकर बेटी और पिता के बीच काफी विवाद होता है. बेटी और बच्चा लेने के खिलाफ रहती है. वो इस हद तक विरोध में आ जाती है कि वो अपने पिता को अदालत के कटघरे तक ले जाती है. इस फिल्म में अन्नू कपूर और अदिति के साथ साथ मनोज जोशी, परितोष त्रिपाठी, राहुल बग्गा और अंकिता द्विवेदी जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है.

छोटे भाई ने मुंबई में खोजा घर, बड़े ने किया फाइनेंशियली सपोर्ट

अदिति बताती हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने में उनके दोनों छोटे भाइयों का अहम योगदान रहा. सबसे छोटा भाई अभिनव 12वीं पास करने के बाद बहन को लेकर मुंबई गया. वहां दोनों ने मिलकर एक घर खोजा. इसके बाद वो कुछ दिन तक अदिति के साथ रहा और फिर वापस आ गया.

इस दौरान अदिति के मंझले भाई आदित्य जो कि बिजनेसमैन है, उसने फाइनेंशियली सपोर्ट किया. उनके इस सपोर्ट की बदौलत अदिति ने कम समय में अपना लक्ष्य पा लिया.

अदिति को लेकर माता पिता थे चिंतित

अदिति ने बताया जब उसने अपने माता पिता को बताया कि वो मुंबई जा रही है फिल्मी दुनिया में करियर बनाने तो वो लोग काफी चिंतित हो गए. पिता ने कहा कि मुंबई में उनका कोई नाते रिश्तेदार या पहचान वाला नहीं है. ऐसे में जवान बेटी कैसे रह पाएगी, लेकिन बेटी ने पापा और मम्मी को समझाया कि वो कभी उनका सम्मान कम नहीं होने देगी.

पल पल का हाल उन्हें बताएगी. अदिति ने जब अपने पिता विजय भटपहरी को “हमारे बारह” मूवी साइन करने के बारे में बताया तो काफी खुश हुए. पिता कहना है उनके लिए ये गर्व की बात होगी कि उनकी बेटी विजय भटपहरी के नाम से नहीं बल्कि विजय भटपहरी अदिति भटपहरी के नाम से पहचाने जाएंगे.

Advertisements