वाह, क्या मैच था! क्या जीत थी! हर भारतीय यही कह रहा है क्योंकि हमारी क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में सिर्फ 6 रन से जबरदस्त जीत हासिल की. सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेकर मैच जिता दिया.
भारत की इस जीत को बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. अर्जुन कपूर, करीना कपूर से लेकर सुनील शेट्टी तक- जो खुद स्टेडियम में मैच देख रहे थे, सभी ने अपनी खुशी जताई.
खुशी से उछल पड़े अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने मैच खत्म होते ही अपने इंस्टाग्राम पर मोहम्मद सिराज की तारीफ की और लिखा- मियां क्या बात है. दिल खोलकर सेलिब्रेट कीजिए… कैच ना होने के बावजूद, पांचवें दिन आकर ऐसी गेंदबाजी करके सीरीज ड्रॉ करा दी. बहुत सारे लोगों ने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज जीते, लेकिन मेरे लिए आप हो, आपकी स्पिरिट के लिए. आज आप देश के लिए लड़कर जीते हो. जय हिंद!
पिता सुनील शेट्टी के साथ अहान शेट्टी ने भी मैच को स्टेडियम में लाइव देखा और एंजॉय किया. एक्टर ने सुनील शेट्टी के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और मजेदार कैप्शन लिखा, “द ओवल में दो शानदार दिन. क्या मैच था और क्या जीत थी. कम ऑन इंडिया, हमेशा से मेरा भारत.”
इस बीच, अहान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुनील शेट्टी का रिएक्शन भी शेयर किया, जहां वो जीत की खुशी में जोर जोर से चिल्ला रहे थे. सुनील शेट्टी ने भी अपनी इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए, जिसमें वो खिलाड़ियों की जीत का जश्न मनाते दिखे.
अथिया शेट्टी और करीना कपूर ने भी आज के टेस्ट मैच के नतीजे पर रिएक्ट दिया. करीना ने एक खबर शेयर करते हुए लिखा, “जय हिंद” और अथिया शेट्टी ने एक फोटो शेयर कर लिखा, “अविश्वसनीय.”