जांजगीर-चांपा जिले में गरबा कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा पहुंची। जहां अदा ने छत्तीसगढ़ी गाने गाए, लोगों के साथ खुद भी डांस किया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में अदा शर्मा ने अपनी आवाज में ‘मोहनी खावके गोरी जीयरा रे चुराए रे’ और ‘सुन मोर सजना मोला रायपुर के गोल बाजार ले जा’ जैसे छत्तीसगढ़ी गाने गाए। इसके अलावा उन्होंने मंच पर कुछ युवतियों के साथ ‘गोरी के गोरे गोरे गाल बिलासपुर में बवाल होगे रे’ गाने पर जमकर डांस भी किया।
अदा ने मां दुर्गा की स्तुति भी की
जानकारी के मुताबिक, 29 सितंबर को हाई स्कूल मैदान में ग्रैंड गरबा नाइट 3.0 का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने खुद गाने गाकर गरबा नाइट में पहुंचे लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई।
दर्शकों की फरमाइश पर अदा शर्मा ने मां दुर्गा की स्तुति भी की। उन्होंने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ नामक फिल्म की थी, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला।
6 महीने पहले रायपुर आई थी एक्ट्रेस अदा शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा प्राइवेट इवेंट में शामिल होने के लिए 6 महीने पहले रायपुर आई थी। इस बीच उन्होंने राम मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए। सोशल मीडिया पर मंदिर दर्शन की तस्वीर भी पोस्ट किया था।
रायपुर के राम मंदिर में अदा शर्मा ने माथे पर श्रीराम का टीका लगवाया। जगन्नाथ मंदिर के शांत माहौल में बैठी दिखाई दीं। अपने होटल के कमरे में उन्होंने एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को पोस्ट करते अदा ने फनी अंदाज में बताया कि, उनके कमरे में भूत है। दरअसल, होटल के कमरे में एक लैंप खुद ही ऑन-ऑफ हो रहा था। इसी मूमेंट को एक्ट्रेस ने फनी अंदाज में शूट किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
2008 में की थी करियर की शुरुआत
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने साल 2008 में आई फिल्म ‘1920’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल नहीं रह पाई थी, लेकिन अदा शर्मा को पहचान दिला गई थी। इस फिल्म के बाद अदा शर्मा बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस बन गई थीं।
अब अदा शर्मा अपने करियर में 39 से ज्यादा फिल्में और सीरीज में काम कर चुकी हैं। इनमें से कुछ फिल्में बतौर लीड हीरोइन ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी हैं।
‘केरला फाइल्स’ ने खूब कमाई की थी
अदा शर्मा की फिल्म ‘केरला फाइल्स’ ने खूब कमाई की थी। अब अदा शर्मा एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और अपनी धाकड़ फैन फॉलोइंग के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं फैन्स के बीच अदा शर्मा की दीवानगी का आलम ये है कि खून से ही पेंटिंग बना दे रहे हैं।