बॉलीवुड का ग्लैमर रीवा में, करिश्मा कपूर आज करेंगी धमाकेदार एंट्री

रीवा : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज 24 अगस्त को रीवा आएंगी.वह एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए सुबह की फ्लाइट से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगी और फिर सड़क मार्ग से रीवा जाएंगी.यह शायद पहली बार है जब कोई इतनी बड़ी बॉलीवुड हस्ती किसी व्यावसायिक कार्यक्रम के लिए रीवा आ रही है.उनके इस दौरे के दौरान, फैंस और मीडिया के लिए एक छोटा सत्र भी हो सकता है, हालांकि सुरक्षा कारणों से इसकी जानकारी अभी पूरी तरह से नहीं दी गई है.

 

करिश्मा कपूर का यह दौरा रीवा के लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.सोशल मीडिया पर उनके आने की खबर तेजी से फैल रही है और उनके प्रशंसक बेसब्री से उनकी एक झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं.यह दौरा न केवल व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह रीवा शहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद करेगा.

शायद आप न जानते हों, लेकिन रीवा से करिश्मा कपूर का एक बहुत ही खास और गहरा रिश्ता है.यह रिश्ता उनके दादा, महान अभिनेता राज कपूर से जुड़ा है. राज कपूर का विवाह रीवा में कृष्णा नाथ से हुआ था, जो रीवा की ही रहने वाली थीं.उनके पिता रीवा राज्य की सेना में एक उच्च अधिकारी थे.राज कपूर की बारात मुंबई से रीवा आई थी और बारातियों का स्वागत रीवा राज्य परिवार ने पीली कोठी भवन में किया था.जिस जगह पर राज कपूर और कृष्णा जी का विवाह हुआ था, वहाँ अब एक शानदार ऑडिटोरियम बन चुका है, जिसका नाम उनकी दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर रखा गया है.

 

इसी कारण से, कपूर परिवार और अभिनेत्री करिश्मा कपूर का रीवा से भावनात्मक जुड़ाव है.यह माना जा रहा है कि करिश्मा कपूर अपने दादा-दादी से जुड़ी रीवा की इन यादों को अपने दौरे के दौरान साझा कर सकती हैं.

Advertisements
Advertisement