पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार के घर पर बम धमाके की खबर है. ब्लास्ट में मैन गेट हवा में उड़ गया. घटना खैबर पख्तूनख्वा की है. वहां बजौर जिले की खार तहसील के शाह नाराय इलाके में धमाके से हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री के जिलों के विलय संबंधी सलाहकार और नेशनल असेंबली के सदस्य (MNA) मुबारक जेब खान के घर पर बम धमाका हुआ है. ब्लास्ट में ज़ेब खान के घर का मुख्य गेट पूरी तरह से तबाह हो गया. हालांकि, राहत की बात यह है कि घटना के समय मुबारक ज़ेब खान घर पर मौजूद नहीं थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
बम विस्फोट से मचा हड़कंप
बाजौर पुलिस के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने ज़ेब के घर के प्रवेश द्वार के पास विस्फोटक सामग्री रखी थी. अचानक हुए जोरदार धमाके से मुख्य गेट को भारी नुकसान पहुंचा.
मुबारक ज़ेब ने क्या कहा…
हमले के बाद मुबारक ज़ेब खान ने बयान में कहा, मेरे घर का मुख्य गेट बम से उड़ा दिया गया है. अल्लाह का शुक्र है कि कोई घायल नहीं हुआ. इन कायराना हमलों से मुझे डराया नहीं जा सकता. इंशा अल्लाह, मैं अपने शहीद भाई के विजन को जारी रखूंगा.
जांच जारी, सुरक्षा कड़ी
हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है. कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.