असम के सोनितपुर में 62 साल पुराना मोर्टार स्मोक बम मिला है. पुलिस ने बताया कि यह 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय का बम है. यह मोर्टार स्मोक बम असम के ढेकियाजुली इलाके में मिला है. हालांकि, सेना ने इस स्मोक बम को ब्लास्ट कर दिया.
सोनितपुर के एसपी बरुण पुरकायस्थ ने बताया कि दो इंच लंबा विस्फोटक जौगापुर गांव में एक व्यक्ति को शुक्रवार शाम सेसा नदी में मछली पकड़ते समय मिला. उन्होंने कहा कि यह इलाका मिसामारी थाना क्षेत्र में है. यह बम चाइना मेड बम है और 1962 के युद्ध का है. भारत और चीन के बीच यह लड़ाई असम के पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश में लड़ी गई थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एसपी ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत मिश्रा के नेतृत्व में मिसामारी कैंप से आई सेना की टीम की मदद से इसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया है. मोर्टार स्मोक बम एक प्रकार का गोला-बारूद होता है. 1962 के युद्ध में इसका इस्तेमाल दुश्मन की गोलीबारी से बचने के लिए धुआं फैलाने के लिए किया गया था. वैसे इसका इस्तेमाल अलग-अलग उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है.