सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में जांच का बम! डॉक्टरों की प्रैक्टिस, दवा घोटाला और दबंगई बेनकाब!

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में पीजीआई की जांच टीम ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। टीम ने दिव्यांगों के लिए बने शौचालय में ताला लगा पाया। इस दौरान प्रिंसिपल ने मीडिया कवरेज को प्रतिबंधित रखा। जांच टीम ने आकस्मिक कक्ष, जन औषधि केंद्र, शौचालय और ब्लड बैंक का निरीक्षण किया.

Advertisement

 

निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके मिश्रा, महिला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके यादव और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन सिंह उपस्थित थे. जांच टीम ने जन औषधि केंद्र को ऑर्थोपेडिक इम्प्लांट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इससे पहले टीम दुबेपुर मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण कर चुकी है.

 

विभागीय सूत्रों के अनुसार, प्रिंसिपल के विरुद्ध लोकायुक्त में शिकायत दर्ज है. अस्पताल के चिकित्सकों पर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप है. मरीजों को सरकारी अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल में रेफर करने की शिकायतें भी हैं. अस्पताल में दवाएं और जांच बाहर से करवाई जा रही हैं. डिजिटल एक्सरे मशीन अनुपयोगी पड़ी है. गार्ड मरीजों के परिजनों से अभद्र व्यवहार करते हैं। सूत्रों के मुताबिक नियुक्तियों में अनियमितताएं भी सामने आई हैं. जांच टीम ने इन सभी बिंदुओं पर जानकारी जुटाई है.

Advertisements