अमेरिकी एयरलाइंस की एक फ्लाइट 292 को रोम डायवर्ट किया गया है. ये फ्लाइट न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही थी. बताया जा रहा है कि सुरक्षा खतरे के मद्देनजर फ्लाइट को इलटी के रोम डायवर्ट कर दिया गया है.
सूत्रों का कहना है कि न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस के प्लेन 292 को बम की धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद फ्लाइट को रोम के फिउमिसिनो एयरपोर्ट के ओर डायवर्ट किया गया. फ्लाइट को डायवर्ट करके रोम में उतारा जा रहा है. इसके बाद पूरी फ्लाइट को चेक किया जाएगा और क्लीयरेंस के बाद फ्लाइट को दिल्ली की ओर रवाना किया जाएगा.
बोइंग 777-300ईआर प्लेन ने आज जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी. एक नॉन स्टॉप ट्रांसकांटिनेंटल फ्लाइट थी. हालांकि, प्लेन के बीच में पहुंचने के बाद क्रू मेंबर्स को प्लेन में एक संभावित विस्फोटक डिवाइस की खुफिया जानकारी मिली. इसके बाद फ्लाइट को अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप तत्काल इटली के ओर डायवर्ट कर दिया गया.
एयरनेव (airnav) रडार ट्रैकिंग सर्विस की मानें तो विमान ने भूमध्य सागर के ऊपर अचानक अपना रास्ता बदल लिया और इमरजेंसी लैंडिंग के लिए रोम की ओर डायवर्ट कर दिया. फिलहाल विमान की निगरानी एयरनेव रडार पर की जा रही है, क्योंकि ये इटली के एयरस्पेस से गुजर रहा है.
वहीं, इटली की ansa समाचार एजेंसी ने कहा कि ये अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट aa292 ने 22 फरवरी को न्यूयॉर्क के jfk अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और इसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन इसे ‘कथित बम की धमकी’ के कारण रोम की ओर डायवर्ट कर दिया गया. flightradar24.com पर दी गई जानकारी के अनुसार, फ्लाइट के जल्द ही रोम के एयरपोर्ट पर लैंड होने की उम्मीद है.
अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट पर फ्लाइट की स्थिति के अनुसार, फ्लाइट aa292 ने 22 फरवरी को रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के JFK हवाई अड्डे से उड़ान भरी और अनुमान है कि यह स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:30 बजे इटली के फिमिसिनो में लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो हवाई अड्डेपर पहुंचेगी