बॉम्बे हाईकोर्ट को धमकी भरा कॉल करने के मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. ये ईमेल नीदरलैंड देश से आया था. सूत्रों ने बताया कि ईमेल के सोर्स का पता लगाते समय मुंबई पुलिस की साइबर विंग को पता चला कि यह ईमेल नीदरलैंड देश से आया था. इस मामले में पुलिस की आगे की जांच फिलहाल वहीं जाकर रूक गई है.
दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट धमकी भरा मेल मामला, जांच के बाद अफवाह साबित हुई थी. पुलिस ने बताया कि 12 सितंबर सुबह करीब नौ बजे हाईकोर्ट की ईकोर्ट मेल आईडी पर एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था.
मौके पर पहुंची थी बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड
इस मेल की जानकारी 12:30 बजे हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के संज्ञान में लाई गई. इसके बाद तुरंत मुंबई पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस के दो डीसीपी बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) की टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
इस मेल से मिली थी धमकी
हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से सभी को कोर्ट खाली करने के निर्देश दिए गए. बार एसोसिएशन ने भी अपने सदस्यों को संदेश भेजा, जिसके बाद वकीलों ने परिसर खाली किया. मेल ‘kanimonzi.thebidiya@outlook.com’ से आया था.
नहीं मिली थी संदिग्ध वस्तु
मेल का सबजेक्ट में हिंदी में लिखा गया था जबकि बाकी अंग्रेज़ी और रोमन हिंदी में था. मेल में लिखा था कि दोपहर 2 बजे जज कक्ष/कोर्ट परिसर में तीन धमाके होंगे. यह भी सामने आया कि इसी तरह की धमकी भरे मेल पहले भी आते रहे हैं. पूरी तरह से तलाशी और जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
मुंबई पुलिस ने पुष्टि की कि यह एक झूठी धमकी थी. इसके बाद अदालत की कार्यवाही सामान्य रूप से फिर से शुरू कर दी गई थी. हालांकि ये धमकी महज एक अफवाह पाई गी थी. फिर भी यहां सुरक्षा एहतियात बरता जा रहा है.