बिहार की राजधानी पटना के बीएन कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच बड़े टकराव का मामला सामने आया है. इस कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों के एक गुट ने दबंगई दिखाने की कोशिश की तो दूसरे गुट ने बम फोड़ने शुरू कर दिए. इस टकराव में कई छात्रों के घायल होने की खबर है. देखते ही देखते कैंपस में बवाल इतना बढ़ा कि आधा दर्जन थानों की पुलिस बुलानी पड़ी. फिलहाल कॉलेज हॉस्टल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए हालात को काबू कर लिया है. हालांकि मौके पर अभी तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा है. इसी विवाद में मंगलवार की दोपहर एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट पर हावी होने की कोशिश की. ऐसे में दूसरे गुट ने भी अपना प्रभाव दिखाने के लिए बम फोड़ने शुरू कर दिए. इसकी वजह से मौके पर बड़ा बवाल हो गया.