Vayam Bharat

पुरुष के प्राइवेट पार्ट में निकल आई हड्डी… दुर्लभ बीमारी से वैज्ञानिक हैरान

60 साल के एक बुजुर्ग गिर पड़ते हैं. पहले अपने घुटनों के बल फिर पीछे की तरफ. दर्द में परेशान बुजुर्ग को अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में ले जाया जाता है. डॉक्टरों को बताते हैं कि उनके निजी अंग में भी दर्द है. डॉक्टर सबसे पहले किसी तरह के सूजन या तरल पदार्थ के बाहर आने की जांच करते हैं. उन्हें कुछ नहीं मिलता.

Advertisement

फिर डॉक्टर उनके लोअर बॉडी का एक्स-रे लेते हैं. ताकि ये पता चल सके कि कहीं कोई फ्रैक्चर तो नहीं है. X Ray में जो दिखा वो हैरान करने वाला था. डॉक्टरों ने निजी अंग वाली जगह पर एक हड्डी देखी. डॉक्टरों ने बताया कि ये बेहद दुर्लभ बीमारी पेनाइल ऑसीफिकेशन (Penile Ossification) है.

इस बीमारी में अंग के नरम ऊतकों के बीच में कैल्सियम जमा होने की वजह से अतिरिक्त हड्डी निकलने लगती है. डॉक्टरों ने बुजुर्ग से पूछा कि क्या उन्हें आगे ट्रीटमेंट कराना है. लेकिन बुजुर्ग ने आगे किसी जांच या ट्रीटमेंट से मना कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी का इलाज आमतौर पर पेन किलर देकर किया जाता है.

शॉक वेव थैरेपी से किया जाता है इसका इलाज

इसके इलाज में शॉक-वेव थैरेपी होती है, जिसमें सोनिक तरंगों का इस्तेमाल होता है. ये साउंड वेव्स होती हैं, जो हड्डी को तोड़ देती हैं. छोटे-छोटे टुकड़ों में. साइंस के लिटरेचर में अब तक इस बीमारी के सिर्फ 40 मामले ही सामने आए हैं. ये मामले दुर्लभ हैं लेकिन अक्सर इन्हें Peyronie’s Disease से जोड़ दिया जाता है.

40 से 70 साल के किसी भी पुरुष को हो सकती है ये बीमारी

यह बीमारी 40 से 70 साल के किसी भी पुरूष को हो सकती है. Peyronie’s Disease में पुरूष के रिप्रोडक्टिव ऑर्गन के ऊतक जलने लगते हैं. इससे नए ऊतक बनते हैं. इससे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन होता है. या फिर बेहद दर्दनाक उत्तेजना का सामना करना पड़ता है. बुजुर्गियत में होने वाली किडनी की बीमारियों, पेट खराब होना, ट्रॉमा, या सूजन वगैरह की वजह से भी ये बीमारी पैदा करती है.

 

Advertisements