Vayam Bharat

दशहरा दिवाली से पहले बोनस, 39 महीने के एरियर की मांग, संयुक्त ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन

भिलाई: संयुक्त ट्रेड यूनियन के तत्वाधान में बोरियागेट में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. बोनस, 39 महीने का एरियर्स, आरआईएनएल के सेल में विलय को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा बोनस मिलना चाहिए. इस प्रदर्शन में बीएएमएस, इंटक, सीटू , एटक, एचएमएस, एक्टू लोईमू एवं इस्पात श्रमिक मंच शामिल हुए.

Advertisement

दशहरा दिवाली से पहले बोनस: भिलाई इस्पात मजदूर संघ के चन्ना केशवलू ने बताया कि कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा बोनस मिलना चाहिए. कम से कम वेतन के डीए बेसिक के आधार पर त्योहार पर बोनस मिलना चाहिए.

39 महीने का एरियर की मांग: एटक के महासचिव विनोद सोनी ने बताया कि बीएसपी यानी भिलाई स्टील प्लांट देश का सबसे बेहतर स्टिल प्लांट है. कोरोना काल में भी कर्मचारियों ने बेहतर काम किया है, लेकिन अबतक यहां वेतन समझौता नहीं हो पाया है. 39 महीने का एरियर नहीं दिया गया है.

एचएमएस महासचिव प्रमोद मिश्रा ने कहा कि बोनस, 39 महीने का एरियर और आरआईएनएल का विनिवेशीकरण को रोकना यह हमारी तीन मांग है. एचएमएस महासचिव प्रमोद मिश्रा ने यह भी कहा कि सरकार और प्रबंधन श्रमिकों के हित का ध्यान नहीं रख रहे हैं. हमारा संघर्ष जारी रहेगा. ठेकाकरण बढ़ाया जा रहा है. सरकारें अब कंपनियां नहीं चलाना चाहती हैं. श्रमिकों और सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है.

Advertisements