Vayam Bharat

दिल्ली से फतेहाबाद के लिए Uber कैब बुक की, रास्ते में ड्राइवर से लूटी कार; जानें कैसे पकड़े गए बदमाश”

दिल्ली के सराय काले खां से भाड़े पर हरियाणा के फतेहाबाद में लाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बदमाश लूटी हुई कार को रुपपुर गांव की पुलिया के पास साढ़े चार लाख रुपये में बेचने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान मास्टरमाइंड भाग निकला. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लेगी.

Advertisement

हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में रहने वाले राजेश कुमार ड्राइवर है. 15 जनवरी को चार लोगों ने दिल्ली के सराय काले खां से फतेहाबाद जाने के लिए उबर एप से राजेश की कार बुक की थी. राजेश सभी को लेकर फतेहाबाद जा रहा था. इस दौरान फतेहाबाद के सारंगपुर रोड पर खड़ा पांचवां साथी गाड़ी का इंतजार कर रहा था. पांचवे साथ ने गाड़ी रुकवाई और ड्राइवर को बाहर निकालकर सभी लोग फरार हो गए.

दो तमंचे हुए बरामद

राजेश ने तुरंत पुलिस की घटना की जानकारी दी, जिसके बाद फतेहाबाद की पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने आरोपियों और गाड़ी की तलाश शुरू कर दी. शुक्रवार की रात पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर रुपपुर गांव की पुलिया के नीचे चार बदमाशों को कार समेत दबोच लिया, जिसमें एक छात्र और बाकी पेशेवर अपराधी शामिल हैं. आरोपियों के पास से पुलिस को दो तमंचे बरामद हुए हैं.

पांचवा आरोपी हुआ फरार

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी कार की डीलिंग करने के लिए उसे पुलिया के नीचे लेकर खड़े हुए थे. एक आरोपी ने बताया कि पांचवा आरोपी कार की डील करने के लिए गया था. बाकी वहीं, पांचवे का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने केवल 36 घंटे के अंदर ही लूटी हुई कार और चार आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस को संदेह है कि पकड़े गए आरोपी इससे पहले इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

Advertisements