हाथरस: जिले के थाना कोतवाली सासनी पुलिस ने जुआ और सट्टे पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इनके पास से 1,350 रुपये की नगदी के साथ सट्टे के पर्चे बरामद किए हैं.
बताते चले थाना सासनी पुलिस ने यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की है.
थाना सासनी पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए नरेन्द्र उर्फ बंटी पुत्र मनोज कुमार, राहुल कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह, नरेश पुत्र बलवीर सिंह, देवेंद्र पुत्र सत्यपाल सिंह, को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए चारों सटोरिए थाना सासनी क्षेत्र के नगला पतुआ गांव के निवासी है. थाना सासनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा करते हुए जेल भेज दिया है.