Vayam Bharat

रेल कर्मी की ट्रेन में शराब पार्टी, फिर TTE की गुंडई; यात्री को गिराकर पीटा..

ट्रेनों में TTE की गुंडई के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. एक वीडियो अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का वायरल हो रहा है. ये वीडियो बीते बुधवार शाम का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री को दो कोच अटेंडेंट और TTE ट्रेन के अंदर ही गिराकर पीट रहे हैं. ट्रेन के अंदर TTE यात्री की गर्दन पर पैर रखे हुए है और दो कोच अटेंडेंट उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर रेलवे ने TTE को सस्पेंड कर दिया, जबकि दो कोच अटेंडेंट अभी फरार हैं.

Advertisement

अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में दो कोच अटेंडेंट ने एक यात्री के साथ शराब पीकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो यात्री के साथियों ने बनाया. जानकारी के मुताबिक, सीवान निवासी ट्रक चालक शेख मजीबुल उद्दीन (38) नई दिल्ली से यात्रा कर रहा था. कंबल और लिनेन के आदान-प्रदान के बाद मजीबुल ने दो कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू महतो से दोस्ती कर ली. थोड़ी ही देर की दोस्ती इस कदर बढ़ी कि तीनों ने ट्रेन में ही एक साथ शराब पी. शराब पीने के दौरान ही यात्री मजीबुल की दोनों से कहासुनी हो गई.

यात्री की लात-जूतों और बेल्ट से पिटाई

दोनों कोच अटेंडेंट और यात्री मजीबुल में कहासुनी होते देख TTE राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. आरोप है कि राजेश कुमार मजीबुल को समझा-बुझा रहे थे, लेकिन इसी दौरान मजीबुल ने उनको थप्पड़ मार दिया, जिससे TTE को गुस्सा आ गया और वह दोनों कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू महतो के साथ मिलकर मजीबुल की पिटाई करने लगे. वीडियो में मजीबुल ट्रेन की फर्श पर बेहोश पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके शरीर पर उल्टी के निशान हैं. दोनों कोच अटेंडेंट मजीबुल को लात-घूंसे मारते और बेल्ट से पीटते हुए गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

TTE के खिलाफ दर्ज की गई FIR

घटना के बाद साथी यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी. फिरोजाबाद में GRP ने कोच की चेकिंग की और घायल यात्री मजीबुल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मजीबुल की लिखित शिकायत के आधार पर GRP फिरोजाबाद ने विक्रम चौहान, सोनू महतो और TTE राजेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर उत्तर रेलवे ने TTE राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया, जबकि दो कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू महतो अभी भी फरार हैं.

GRP ने दी घटना की जानकारी

GRP एसएचओ सुशील कुमार ने बताया कि ट्रेन के अंदर मारपीट तब शुरू हुई, जब यात्री मजीबुल और रेलवे कर्मचारियों विक्रम चौहान, सोनू महतो के बीच दोस्ती हो गई. इन्होंने एक साथ बैठकर शराब पी ली. उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि विवाद तब बढ़ गया, जब मजीबुल ने TTE राजेश कुमार को कोच अटेंडेंट समझकर थप्पड़ मार दिया, जिससे हिंसक झड़प शुरू हो गई.

Advertisements