Vayam Bharat

बोटाद: सालंगपुर-सेथली गांव के बीच तीर्थ यात्रियों से भरी निजी बस में लगी आग, तीन महिलाएं घायल, बड़ा हादसा टला

बोटाद जिले के सालंगपुर-सेथली गांव के बीच एक बड़ा हादसा टल गया. बजरंग ट्रेवल्स नाम की एक निजी बस तीर्थयात्रियों को सूरत से सालंगपुर दर्शन के लिए लेकर आई. सालंगपुर से चोटिला जाते समय सेठली गांव के पास बस में आग लगने से भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों और अग्निशमन कर्मियों ने तीर्थयात्रियों को बस से बाहर निकाला. जबकि दो-तीन महिलाओं को चोट लगने के कारण इलाज के लिए शिफ्ट किया गया.

Advertisement

बजरंग ट्रेवल्स की एक निजी बस आज सूरत से लगभग 50 महिला तीर्थयात्रियों को लेकर बोटाद जिले के सालंगपुर कष्टभंजन हनुमानजी मंदिर के दर्शन के लिए आई थी. सभी श्रद्धालुओं ने सालंगपुर कष्टभंजन हनुमानजी मंदिर में दर्शन किए और प्रसादी ग्रहण की उसके बाद चोटिला चामुंडा माताजी के मंदिर के दर्शन के लिए सालंगपुर से रवाना हुए.

जब बस सालंगपुर और सेठली गांव के बीच पहुंची तो अचानक बस के इंजन में आग लग गई और तीर्थयात्री भाग खड़े हुए. जब स्थानीय लोग और वाहन चालक और 108 टीम और अग्निशमन दल तुरंत मौके पर पहुंचे, तो सभी तीर्थयात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. जबकि दो से तीन महिलाओं को मामूली चोटें आईं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है. इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया.

Advertisements