बोटाद: गड्डा में उगमेड़ी रोड पर वदिमा साथी के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड विभाग ने पाया आग पर काबू

गड्डा में उगमेड़ी रोड पर वादिमा कॉटन के एक गोदाम में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही बोटाद की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया.

गड्डा शहर में उगमेदी रोड पर स्थित वडिमा कपास की भारी मात्रा में कपास की बोरियां गिर गईं. आज दोपहर इस वादीमा में साठी की मात्रा में अचानक आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दी और गढ़ा नगर पालिका और बोटाद फायर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग लगने का कारण अज्ञात बना हुआ है. पता चला कि अहमदाबाद की एक कंपनी ने एक वाडी किराए पर ली थी और उसमें कपास साठी भूसा बनाकर अहमदाबाद भेज रही थी.

Advertisements
Advertisement