Vayam Bharat

बोटाद: गढ़ा के मेघावदिया गांव में खनन विभाग की छापेमारी, 2 लाख रुपये कीमत की 45 टन अवैध बालू और चारा जब्त

गढ़दा तालुका के मेघावडिया गांव के पास नदी में बड़े पैमाने पर खनिजों की अवैध चोरी होने की जानकारी के आधार पर, बोटाद खनिज विभाग के अधिकारियों ने मेघावडिया गांव में नदी पर छापा मारा और नदी से अवैध रेत चोरी पकड़ी. खनिज विभाग ने 2 लाख रुपये कीमत की 45 टन अवैध रेत और रेत छानने के उपकरण जब्त कर आगे की जांच की है.

Advertisement

बोटाद जिला खनिज विभाग ने बोटाद जिले के गढ़दा तालुक के मेघावडिया गांव में छापेमारी कर अवैध खनिज चोरी पकड़ी. खनिज विभाग द्वारा 45 टन अवैध रेत जब्त की गई. जब खनिज विभाग ने अवैध रेत और चारा बरामद कर दो लाख रुपए की कीमत जब्त कर ली. खनिज विभाग की ओर से मेघावदिया गांव में और खनिज चोरी की आशंका को लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है.

Advertisements