गढडा गोपीनाथजी मंदिर मंदिर बोर्ड की चुनावी जंग अब सोशल मीडिया पर दिखने लगी है. सोशल मीडिया पर आचार्य पार्टी ने पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गोपीनाथजी मंदिर के देव पक्ष व्यवस्थापकों पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पोस्टर के जरिए हमला किया जा रहा है. सत्संग हित रक्षक समिति के नाम से पोस्ट वायरल हो रहा है. मंदिर बोर्ड प्रशासकों ने मंदिर की आय में करोड़ों रुपये का घोटाला करने का पोस्ट वायरल कर संगीन आरोप लगाया है.
आपको बता दें, गढडा गोपीनाथजी मंदिर बोर्ड की 7 सीटों का चुनाव 21 अप्रैल को होगा. देव पार्टी के ब्रह्मचारी वर्ग ने निर्विरोध बैठक की है. गोपीनाथजी मंदिर बोर्ड चुनाव में कुल 24,000 मतदाता हैं. गढडा गोपीनाथजी मंदिर मंदिर बोर्ड के 21 अप्रैल को होने वाले चुनाव में देव पार्टी और आचार्य पार्टी के बीच मुकाबला होगा.